गुमला: झारखंड विधानसभा चुनाव प्रचार की कड़ी में बोकारो के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुमला में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने इस दौरान अपने संबोधन में कहा कि मैंने हजारीबाग से धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान की शुरुआत की थी। इससे गुमला, लोहरदगा, सिमडेगा समेत देशभर के 60,000 से अधिक गांवों का कायाकल्प होने वाला है। इन आदिवासी गांवों में भाजपा सरकार करीब 80,000 करोड़ रुपए खर्च करने वाली है। कहीं किसी को पक्का आवास मिलेगा, गांव की सड़कें अच्छी होंगी, नालियां बनेंगी, नहरें बनेंगी, अच्छे स्कूल बनेंगे, अच्छे अस्पताल बनेंगे। यहां के बच्चों के लिए ट्रेनिंग सेंटर बनेंगे ये आपके बच्चों का भविष्य बनाएगी, आपका भी भविष्य बनाएगी।
#PMNarendraModi #pmmodispeech #jharkhandassemblyelection #gumla #jharkhand #modielectionrally