मिर्जापुर, उत्तर प्रदेश: मिर्जापुर के मझवां विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा। सीएम योगी ने कहा, समाजवादी पार्टी पीडीए की बात तो करती है लेकिन पीडीए का मतलब है 'प्रोडक्शन हाउस ऑफ दंगाई एंड अपराधी' है। प्रदेश का जितना भी बड़ा अपराधी या दंगाई होगा वो समाजवादी पार्टी की इस प्रोडक्शन हाउस का हिस्सा होगा। खान मुबारक भी इनका शागिर्द था, मुख्तार अंसारी भी इनका शागिर्द था, अतिक अहमद भी इनका शागिर्द था जिन्होंने गरीबों को लूटा और उनकी जमीनों पर कब्जा करके सामाजिक ताने बाने को छिन्न भिन्न करते थे।
#Mirzapur #CMYogi #SamajwadiParty #PDA #ProductionHouse #YogiAditiyanath #uttarpradesh #up