बोकारो, झारखंड : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बोकारो में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान पीएम ने पेपर लीक को लेकर जेएमएम और कांग्रेस को घेरा। उन्होंने कहा, "जेएमएम-कांग्रेस ने जो पेपर लीक माफिया और भर्ती माफिया पैदा कर दिया है, उन सब पर प्रहार किया जाएगा। सबके-सबको पाताल में से ढूंढकर जेल के हवाले कर दिया जाएगा। जिन्होंने झारखंड के नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है, जिन्होंने झारखंड के भविष्य के होनहार युवाओं का भविष्य मिट्टी में मिला दिया है, उनके सारे मनसूबे मोदी चकनाचूर करके रहेगा...।"
#PMModi #Jharkhand #Bokaro #NarendraModi #JMM #Congress #JharkhandElection #JharkhandAssemblyElection