बोकारो, झारखंड : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोकारो में आयोजित जनसभा में कांग्रेस-जेएमएम पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा, "...जेएमएम सरकार में पिछले पांच साल में क्या हुआ.... आपके हक की सुविधाएं जेएमएम-कांग्रेस के लोगों ने लूट लीं। आप मुट्ठी भर बालू के लिए तरस रहे हैं और इनके नेता बालू की तस्करी करके करोड़ों रुपये कमा रहे हैं। इनके पास से नोटों के पहाड़ निकल रहे हैं। इतने नोट निकल रहे हैं कि गिनते-गिनते मशीने भी थक जाती हैं...।"
#PMModi #Jharkhand #Bokaro #NarendraModi #JMM #Congress #JharkhandElection #JharkhandAssemblyElection