झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Polls)को लेकर गहमागहमी है। राजनीतिक दल प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं और मतदाता भी उत्साहित हैं।रांची में वनइंडिया ने कुछ महिलाओं से बातचीत की...और ये जानने की कोशिश की ...कि आखिर महिलाओं के लिए चुनावी मुद्दे क्या हैं..साथ ही ये जानने की कोशिश की गई कि महिलाएं राजनीतिक दलों से क्या चाहती हैं। इस दौरान मिलीजुली प्रतिक्रिया सुनने को मिली। आपको बता दें कि झारखंड (Jharkhand )में 13 नवंबर और 20 नवंबर को दो चरण में वोटिंग होनी है।
#JharkhandAssemblyPolls2024 #RanchiViews #JharkhandElection #LocalOpinions #VoterVoices #RoadsideChat #Polls2024 #ElectionSentiments #JMM #BJP #HemantSoren #BabulalMarandi #Congress #ElectoralPulse #JharkhandPolitics
~HT.178~CO.360~ED.104~GR.121~