महाराष्ट्र: प्रधानमंत्री मोदी ने महाराष्ट्र के अकोला में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी के बाद से ही कांग्रेस ने पिछड़े समाज को एकजुट नहीं होने दिया। कांग्रेस ने हमारे सभी समाजों को अलग-अलग बांट कर रखा। कांग्रेस ने इनको अलग रखने के लिए भांति-भांति के के खेल खेले हैं। कांग्रेस सत्ता में आने के लिए जातिवाद करती है। जब लोग बट जाएंगे तो उनकी आवाज बिखर जाएगी। कांग्रेस पार्टी ओबीसी नाम सुनकर ही चिढ़ जाती है।
#pmmodi #bjp #narendramodi #maharashtra #farmers #maharashtraelection #congress #cmshinde #eknathshinde #ians