लातेहार(Latehar) की मनिका ( Manika )विधानसभा सीट में चुनावी माहौल गर्माया हुआ है। बीजेपी (BJP)कार्यकर्ता भी यहां चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। जिनका कहना है कि किसी भी पार्टी ने अब तक यहां के आदिवासियों की सुध नहीं ली..ऐसे में इन्हें अब बीजेपी से ही विकास की उम्मीद है।आपको बता दें कि मनिका सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार रामचंद्र सिंह(Ramchandra Singh) का मुकाबला बीजेपी के हरिकृष्ण सिंह(Harikrishna Singh)के साथ है।
#JharkhandElection2024 #JharkhandElection#HemantSoren#BJP#JMM#Congress#KalpanaSoren#BabulalMarandi
~HT.178~CO.360~ED.108~GR.124~