Dhule में PM Modi ने Mahavikas Aghadi में तकरार पर कसा तंज

IANS INDIA 2024-11-08

Views 3

धुले: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र के चुनावी रण में उतर चुके हैं। धुले में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हम सभी को भाजपा को, महायुति को, महायुति के एक एक उम्मीदवार को आपका आशीर्वाद चाहिए। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं, पिछले ढाई वर्षों में महाराष्ट्र के विकास को जो गति मिली है उसे रुकने नहीं दिया जाएगा। अगले पांच वर्ष महाराष्ट्र की प्रगति को एक नई ऊंचाई पर ले जाएंगे। महाराष्ट्र को जो सुशासन चाहिए वो सिर्फ महायुति की सरकार ही दे सकती है और उधर देखिए महाअघाड़ी की गाड़ी में वैसे भी न पहिए हैं, न ब्रेक हैं और ड्राइवर की सीट पर बैठने के लिए भी झगड़ा हो रहा है। चारों तरफ से भांति भांति के हॉर्न सुनाई दे रहे हैं।

#PMNarendraModi #PMModiSpeech #dhule #maharashtraassemblyelection #bjp

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS