Deen Dayal Upadhyay Gorakhpur University की बड़ी उपलब्धि|वनइंडिया हिंदी

Views 201

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय (DDU Gorakhpur University )ने क्यूएस(QS) एशिया और दक्षिण एशिया रैंकिंग 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। डीडीयूजीयू(DDUGU) ने क्यूएस(QS) एशिया रैंकिंग्स 2025 में 751-800 के बैंड में अपनी जगह बनाई है, जो पिछले वर्ष के 801+ बैंड से 50 रैंक की महत्वपूर्ण वृद्धि है। ये पिछले साल की तुलना में एशियाई उच्च शिक्षा संस्थानों (एचईआई)(HEI) में लगभग 23.7% की प्रगति को दर्शाती है। इसी खास मुद्दे पर वनइंडिया हिंदी ने DDU University की कुलपति प्रो.पूनम टंडन से खास बात की।कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन ने क्यूएस रैंकिंग में दीन दयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय के शानदार प्रदर्शन पर खुशी जाहिर की। कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन ने बताया कि क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग की कई कैटेगरी होती है जिसमें हमने जगह पाई है वो क्यूएस वर्ल्ड एशिया रैंकिंग कैटेगरी है।

#DDUGU#DDUGorakhpurUniversity#GorakhpurUniversity#UP#Education#QS

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS