प्रतापगढ़. जिला कलक्टर डॉ. अंजलि राजोरिया ने कृषि विभाग, सहकारिता विभाग व संबंधित विभागों के अधिकारियों को खाद व बीजों की आवक वितरण का विशेष ध्यान रखने को लेकर सख्त निर्देश दिए गए हैं। खाद व बीजों की उपयुक्त मात्रा की उपलब्धता और उनकी उचित मूल्य पर बिक्री सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन जिले में जगह-जगह खाद व बीजों की निजी एवं सहकारी दुकानों का लगातार निरीक्षण कर रहा है। इसके तहत कलक्टर की अगुवाई में प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने अमलावद में खाद व बीजों की कई दुकानों का औचक निरीक्षण किया। डॉ राजोरिया ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे खाद और बीजों के वितरण पर कड़ी निगरानी रखने के साथ-साथ यह सुनिश्चित करें कि ब्लॉक व गांव के किसान को निर्धारित मूल्य पर व सही मात्रा में यूरिया प्राप्त हो। जिला कलक्टर ने निर्देशित किया कि यदि कोई भी निजी या सहकारी दुकानदार यूरिया की जमाखोरी करता पाया जाता है या निर्धारित मूल्य से अधिक पर यूरिया बेचता पाया जाता है तो उस पर तुरंत सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। साथ ही जिला कलक्टर ने सभी किसानों से भी अपील की है कि अगर उनकी जानकारी में कहीं भी निर्धारित मूल्य से अधिक पर यूरिया की बिक्री हो रही है, तो उसकी सूचना तुरन्त जिला प्रशासन को देवें। जिससे प्रशासन द्वारा उचित कार्रवाई की जा सकें।