मध्य प्रदेश: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 'बिहार कोकिला' के नाम से मशहूर प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि छठ महापर्व और उनके गीत एक दूसरे से अविभाज्य थे। उनके न रहने से इस महान पर्व की कल्पना करना असंभव हो गया है। वहीं, झारखंड और महाराष्ट्र में होने वाले चुनाव पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इंडिया गठबंधन की गारंटी झूठ का पुलिंदा है। उन्होंने अपना एक भी किया हुआ वादा पूरा नहीं किया।
#maharashtra #jharkhand #maharashtraelection #shivrajsinghchauhan #shardasinha #chhat #bihar #biharnews #rahulgandhi #congress #chhatpooja #chhatpuja