Sharda Sinha Passes Away: मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा का 72 साल की उम्र में निधन हो गया है।मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा ने दिल्ली में 5 नवंबर को अंतिम सांस ली। वो लंबे समय से बीमार चल रही थी, एम्स में उन्हें भर्ती कराया गया था। शारदा सिन्हा छठ त्योहार के दौरान अपनी लोक प्रस्तुतियों के लिए जानी जाती थीं।
#ShardaSinhapassesaway #ShardaSinhaNews #ShardaSinhaChhathGeet
~HT.178~PR.250~ED.106~GR.121~