गढ़वा, झारखंड: झारखंड के गढ़वा में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "झारखंड में ये चुनाव ऐसे समय हो रहे हैं, जब पूरा देश 'विकसित भारत' के संकल्प को लेकर आगे बढ़ रहा है यानी आने वाले 25 वर्ष देश और झारखंड के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। देश की आजादी के 100 वर्ष पूरे होंगे और झारखंड भी तब 50 वर्ष का होने वाला होगा। बीजेपी ने यहां के लोगों की आकांक्षाओं का सम्मान करते हुए झारखंड को अलग राज्य बनाया।"
#jharkhandelections2024 #pmnarendramodi #pmmodisrally #garhwa #bjpcandidateinpalamu #pmmodisrally #electioninJharkhand #Jharkhand