भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया ने आज कमाल का खेल दिखाया । पहले गिल ने शानदार 90 रनों की पारी खेली उनके साथ पंत ने भी शानदार अंदाज में 60 रन बनाए जिसके बल पर टीम ने 28 रनों की मामूली बढ़त भी हासिल कर ली । इसके बाद टीम इंडिया की तरफ से जडेजा और अश्विन की जोड़ी ने न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को खूब तंग किया । न्यूजीलैंड की टीम इस वक्त 171 पर 9 विकेट खो चुकी है ।
#indvsnztest #willyoung #rohitsharma #indianteam #newzealandteam #ravindrajadeja #ravichandranashwin #indvsnz #tomlatham #teamindiabowling #shubmangill #rishabhpant #ind #nz #test
~HT.178~GR.344~PR.340~ED.106~