Deepawali पर शक्तिपीठ Shri Naina Devi में विश्व शांति के लिए महायज्ञ का आयोजन

IANS INDIA 2024-11-01

Views 12

देश के कई हिस्सों में आज दीपावली का पर्व मनाया जा रहा है। हिमाचल प्रदेश स्थित शक्तिपीठ श्री नैना देवी में दीपावली के उपलक्ष्य में महायज्ञ का आयोजन किया गया। दूर-दराज से श्रद्धालु दिवाली के पावन अवसर पर मां नैना देवी धाम पहुंचे और मां के दर्शन कर सुख-समृद्धि की कामना की। पंजाब, हिमाचल, हरियाणा, दिल्ली और अन्य कई राज्यों के श्रद्धालु नैना देवी मंदिर पहुंचे। तीन दिनों से श्री नैना देवी धाम में पुजारी प्राचीन परंपराओं के अनुसार माता के दरबार में महायज्ञ का आयोजन कर रहे हैं। पुजारी अंकू गौतम ने बताया कि हर वर्ष विश्व शांति और भाईचारे के लिए महायज्ञ किया जाता है। यह धनतेरस से शुरू होता है और दीपावली तक चलता है। आज शाम विधिवत रूप से महायज्ञ संपन्न हो जाएगा। श्रद्धालुओं ने मां के दरबार में पूजा-अर्चना की और दीपमाला आयोजित की।

#Diwali #Diwali2024 #Deepawali #Deepawali2024 #ShriNainaDevi #NainaDeviDham #HimachalPradesh #Bilaspur

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS