सिरसा : सरदार पटेल की जयंती पर सिरसा में रन फॉर यूनिटी का आयोजन हुआ। कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने शहीद भगत सिंह स्टेडियम से हरी झंडी दिखाकर दौड़ की शुरुआत की। शहर के विभिन्न हिस्सों से होकर दौड़ स्टेडियम में संपन्न हुई। इसमें बच्चे, युवा, महिलाएं और बुजुर्गों ने भाग लिया और आमजन को एकता का संदेश दिया। दौड़ से पहले सभी प्रतिभागियों को एकता की शपथ दिलाई गई।