राज्य के कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा लेकिन, 4.30 लाख कर्मचारियों की टूटी उम्मीद
राज्य के कर्मचारियों को चार प्रतिशत अतिरिक्त डीए (महंगाई भत्ता) मिलने से उन्हें दिवाली गिफ्ट मिल गया, लेकिन रिटायर कर्मचारी महंगाई राहत की उम्मीद लगाए बैठे हैं। हालांकि उन्हें अंदेशा है कि कहीं पिछली बार की तरह भी एरियर डूब न जाए। पिछली बार जुलाई 2023 से नौ माह का एरियर उन्हें आज तक नहीं मिला, जबकि राज्य के कर्मचारियों को पूरा एरियर दिया गया था। इस बार भी नौ माह का एरियर दिया जाएगा। महंगाई राहत और एरियर के लिए वे राज्य सरकार से आग्रह कर चुके हैं। बता दें कि राज्य कर्मचारियों के चार प्रतिशत डीए का आदेश जारी होने के बाद पेंशनर्स एक बार फिर सक्रिय हुए