नोएडा के सेक्टर 74 में देर रात एक बैंक्वेट हॉल में भीषण आग लग गई। आग लगने के दौरान बैंक्वेट हॉल धू-धू कर जलता रहा और दूर से आग की लपटें दिखाई दे रही थीं। जानकारी पाकर पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। एक दर्जन से अधिक फायर ब्रिगेड की गाड़ियों की मदद से आग बुझाई गई। आग के कारणों का अभी पता नहीं चला है। नोएडा डीसीपी राम बदन सिंह ने कहा, "सेक्टर 74 में निर्माणाधीन लोटस ग्रैंड्योर बैंक्वेट हॉल में रात 3.30 बजे आग लगने की सूचना मिली। जिसके बाद दमकल की 15 गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग बुझाने में काफी समय लगा। अभी रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
#rescueoperation #firebrokeout #banquethall #Noida #police #fire #accident