एम्स रायपुर में ड्रोन चिकित्सा सेवाओं का PM नरेंद्र मोदी ने किया शुभारंभ

Patrika 2024-10-29

Views 367

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने एम्स रायपुर में धनतेरस (Dhanteras) पर 29 अक्टूबर को ड्रोन सेवाओं का वर्चुअल उद्धाटन किया। इस मौके पर एम्स रायपुर में छत्तीसगढ़ के पूर्व कैबिनेट मंत्री व लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने ड्रोन को उड़ाकर सेवा का शुभारंभ किया। बीजेपी के वरिष्ठ नेता अग्रवाल ने एम्स (AIIMS Raipur) में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर चिकित्सकों और ड्रोन तकनीकी विशेषज्ञों से मुलाकात कर इसके संचालन और लाभों पर विस्तार से चर्चा की। अग्रवाल (BJP Leader Brijmohan Agrawal) ने कहा कि इस पहल के माध्यम से अब आवश्यक चिकित्सा सामग्री का सुरक्षित और समय पर स्थानांतरण संभव हो सकेगा, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं में एक नया आयाम जुड़ेगा। बता दें कि ड्रोन (Drone) तकनीक ने आज हर क्षेत्र में क्रांति ला दी है। कृषि, रक्षा (Defense), आपदा प्रबंधन, निर्माण, लॉजिस्टिक (Logistics), चिकित्सा (Medical) आदि में ड्रोन ने अपनी उपयोगिता को साबित कर दिया है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS