Pappu Yadav ने धमकी देने वालों को कैसा दिया चैलेंज,Nitish Kumar को लेकर क्या बोले |वनइंडिया हिंदी

Views 69

पूर्णिया से निर्दलीय सांसद(MP) पप्पू यादव (Pappu Yadav)ने धमकी देने वालों को जवाब दिया है...उन्होंने कहा कि वो केवल जनता के कामों और झारखंड चुनाव आदि की जिम्मेदारी में लगे हुए हैं। पप्पू यादव (Pappu Yadav)ने कहा कि नीतीश कुमार मुझसे मिलना चाहते हैं लेकिन उन्हें कोई मुझसे मिलने नहीं देता है... धमकी देने वालों को लेकर उन्होंने कहा कि उनका काम है धमकी देना लेकिन मेरा काम अपने काम लगे रहना है... पप्पू यादव (Pappu Yadav)ने कहा कि मैंने सरकार को चिट्ठी भी लिख दी है कि आप अपनी सुरक्षा लौटा लें... मेरे पास कोई सुरक्षा नहीं है। जिसे मारना है आकर मार दे... उन्होंने कहा कि इस देश की जनता मेरे लिए भगवान है और मैं मरते दम तक उसकी मदद करूंगा... मेरा किसी से निजी झगड़ा नहीं है ।

#pappuyadav #lawrencebishnoi #viralvideo #PappuYadavonLawrenceBishnoi #LawrenceBishnoiThreatensPappuYadav

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS