प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़ी विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, ‘मुझे इस बात का बहुत संतोष है की आयुष्मान योजना का विस्तार हो रहा है देश के हर बुजुर्ग की नजर इस कार्यक्रम पर है। चुनाव के समय मैंने गारंटी दी थी कि तीसरे कार्यकाल में 70 वर्ष से ऊपर के सभी बुजुर्गों को 'आयुष्मान योजना' के अंतर्गत लाया जाएगा। आज धनवंतरी जयंती के दिन ये गारंटी पूरी हो रही है। अब 70 वर्ष से अधिक उम्र के देश के हर बुजुर्ग को अस्पताल में मुफ्त इलाज मिलेगा। ऐसे बुजुर्गों को आयुष्मान वय वंदना कार्ड दिया जाएगा। ये योजना मील का पत्थर साबित होगी। घर के बुजुर्ग के पास आयुष्मान वय वंदना कार्ड होगा, तो परिवार के खर्चे भी कम होंगे, उनकी चिंता भी कम होगी’।
#PMmodi #NarendraModi #Ayushmanscheme #freetreatmentinthehospital #AyushmanVayaVandanacard #DhanvantariJayanti #AyushmanYojana