ऋषिकेश : देश की पहली हेली एम्बुलेंस सेवा, 'संजीवनी', ऋषिकेश एम्स से आज से शुरू होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज इस सेवा का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, मंत्रीगण और सांसद ऋषिकेश एम्स में मौजूद रहेंगे। यह सेवा चिकित्सा आपातकालीन स्थितियों में त्वरित सहायता प्रदान करेगी। एम्स के उप निदेशक अमित पराशर ने बताया इसका इंतजार उत्तराखंड के लोग काफी समय से कर रहे थे। यह सेवा बहुत की कारगार साबित होने वाली है ।
#Ambulance #PMModi #countryfirstheliambulanceservice #Sanjeevani #AIIMSRishikesh #NarendraModi #PushkarSinghDhami #airambulanceservice