सोशल मीडिया पर आलोचनाओं से घिरे "बाल संत" अभिनव अरोड़ा ने अदालत का दरवाजा खटखटाया है। अभिनव अरोड़ा 7 यूट्यूबर्स के खिलाफ अपने माता-पिता के साथ कोर्ट पहुंचे हैं। इन यूट्यूबर्स ने अभिनव अरोड़ा को लेकर अपने चैनल पर सवाल खड़े किए हैं। इस संबंध में अभिनव अरोड़ा के पिता तरुण अरोड़ा ने 19 अक्टूबर को मथुरा पुलिस से शिकायत की थी। सुनवाई न होने पर आज अभिनव अरोड़ा अपने परिवार के साथ मथुरा की अदालत पहुंचे। और एसीजीएम 1 की अदालत में एप्लिकेशन लगाई। अदालत ने पुलिस से एक्शन टेकन रिपोर्ट मांगी है। मुकदमे की अगली सुनवाई 6 नवंबर को होगी।
#AbhinavArora #Rambhadracharya #BalSantAbhinavArora #Mathura #UP #Youtubers