आज के "मन अतिसुंदर" एपिसोड में आप कुछ बेहद रोमांचक देखेंगे।
राधिका घर को सजा रही होती है और टेबल के किनारे खड़े होकर अचानक अपना संतुलन खो बैठती है। जैसे ही वह गिरने लगती है, दिव्यम तेजी से कमरे में प्रवेश करता है और उसे संभाल लेता है। राधिका गहरी सांस लेते हुए कहती है, "अगर मैं गिर जाती तो क्या होता?" इस पर दिव्यम मुस्कुराते हुए रोमांटिक अंदाज में कहता है, "मेरे होते हुए आपके साथ कुछ भी गलत नहीं हो सकता।" दोनों एक खूबसूरत और रोमांटिक पल साझा करते हैं। #mannatisundar #dangaltv #radhika #divyum #manoranjannews