Sweet Dish: मिठाइयां तो आपने बहुत प्रकार की खाई होंगी लेकिन अगर आप ने सतना के रामपुर बघेलान का खुरचन नहीं खाया तो विंध्य की यात्रा और जायका दोनो ही अधूरी मानी जायेंगी। वन इंडिया हिंदी की टीम रामपुर बघेलान पहुंचकर खुरचन मिठाई के बारे में लोगों से बातचीत की है।
~HT.95~