प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की रूस यात्रा के बाद से चीन और भारत के बीच की खाई पटने की बातें शुरू हो गई है. भारत और चीन की तरफ से सीमा पर तनाव कम करने के लिए एक समझौते पर पहुंचने के एक हफ्ते के भीतर ही दोनों देशों की सेनाओं ने पीछे हटना शुरू कर दिया है। क्या है ताज़ा हालात वीडियो में जानें विस्तार से.
#BRICSSummit2024 #IndiaChinaDisengagement #PMModi
~HT.178~PR.250~ED.276~GR.122~