दिल्ली: कांग्रेस नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने नाना पटोले के आरक्षण खत्म करने वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि दया आती है भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की सोच पर अब डूबते हुए को तिनके का सहारा रह गया है। हिंदू मुसलमान उन्होंने करके देख लिया, अब आरक्षण की बात पर आ गए हैं। उनको तो जो आरएसएस के प्रमुख हैं उनका बयान चलाना चाहिए। मोहन भागवत ने 3 साल पहले क्या कहा था। बिहार चुनाव के दौरान क्या कहा था, वह चलाना चाहिए। जो उनकी क्लास होती है, उनकी शाखाएं होती हैं, उनकी ट्रेनिंग होती है रोज उसमें उनको देखना चाहिए आरएसएस के राष्ट्रीय प्रमुख ने आरक्षण के संबंध में क्या कहा था, आरक्षण को समाप्त करने का सवाल ही नहीं उठता है।
#tssinghdeo #formerdeputycm #congress #bjp #mohanbhagwat #rss #reservation