उत्तर प्रदेश: उपचुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सभी जो प्रत्याशी बीजेपी की ओर से बने हैं उनको प्रत्याशी बनने और विजय के लिए ढ़ेरों बधाई। सभी नौ प्रत्याशी विधानसभा में पहुंचेंगे। वहीं, समाजवादी पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि सपा की गुंडागर्दी और सपा का तुष्टिकरण अब खत्म हो रहा है। वहीं, केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा।
#byelection #uttarpradesh #upnews #samajwadi #congress #jknc #jammukashmir #sanjaynishad #bjp #ians #cmyogi #keshavprasadmaurya