कार टक्कर से स्कूल जाते मासूम छात्र की मौके पर ही मौत

Patrika 2024-10-24

Views 12

राजसमंद. जिले के आमेट थाना क्षेत्र में आईडाणा ग्राम पंचायत के गांव बांडा में बुधवार को स्कूल जाते हुए एक मासूम छात्र को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद कार चालक वाहन सहित फरार हो गया। इधर, हादसे को लेकर ग्रामीणों ने थाने पर विरोध प्रदर्शन करते हुए मृतक का पोस्टमार्टम नहीं करवाने दिया, जो देर शाम को ग्रामीणों की समझाईश के बाद करवाया गया।

पुलिस के अनुसार बांडा गांव के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में अध्यनरत कक्षा 6 का छात्र बांडा निवासी किशनलाल (11) पुत्र जगदीश लाल ओड बुधवार को स्कूल की ओर जा रहा था। इसी दौरान एक मार्बल गैंगसाॅ के सामने वाले चौराहे पर केलवा से आमेट की ओर आती हुई एक कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी, जिससे मासूम की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद कार चालक कार सहित मौके से फरार हो गया। हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने आमेट थाने का घेराव किया तथा कार चालक तथा वाहन को जप्त करने की मांग करने लगे और इसको लेकर मासूम का पोस्टमार्टम नहीं करने देने पर अड़ गए। बाद में पुलिस अधिकारियों की समझाईश के बाद देर शाम को मृतक का पोस्टमार्टम किया गया। मौके पर कुंभलगढ़ डीवाईएसपी ज्ञानेंद्रसिंह व अन्य थानों से पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। अधिकारी ग्रामीणों को कार चालक को जल्द ही गिरफ्तार कर लेने व कार जप्त करने को लेकर विश्वास दिला रहे थे। इधर, मासूम बच्चे की मौत की खबर पर आईडाणा सरपंच ललित कुमार रैगर, गणपत सिंह राव, सोहनलाल ओड, मांगीलाल ओड, देवीलाल, गोविंद कुमार, मुकेश, सोहनलाल, नारूलाल, लालूराम, मांगीलाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण अस्पताल पहुंचे।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS