दिल्ली: पैरालंपिक समिति पीसीआई के अध्यक्ष देवेंद्र झाझरिया ने कहा कि पहले मैं जयंत चौधरी का धन्यवाद करता हूं। पैरालंपिक के पदक विजेताओं का जो उन्होंने सम्मान किया है, लियोन फ्रांस में जो चैंपियनशिप हुई थी उसके पदक विजेताओं का भी सम्मान किया गया। जब देश के पदक विजेताओं का सम्मान होता है तो सकारात्मक सोच आती है। आज मेरे ख्याल से कोई भी देश का युवा जब इस कार्यक्रम को देखेगा वह सोचेगा मैं भी इस टीम में क्यों नहीं हूं।
#devendrajhajharia #paralympics #paraathlete #jayantchaudhary #paralympiccommittee