PM Modi Russia Visit: 5 साल बाद रूस के कजान शहर में प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi ) और चीन के राष्ट्रपति (President of China) शी जिनपिंग (Jinping ) के बीच करीब 50 मिनट तक हुी मुलाकात हुई, साल 2020 में गलवान झड़प के बाद दोनों नेताओं के बीच ये पहली द्विपक्षीय बैठक हुई.... इसमें दोनों नेताओं ने सीमा पर शांति और एक दूसरे के साथ मिलकर काम करने को कहा... द्वीपक्षीय वार्ता के पहले शी जिनपिंग पीएम मोदी के साथ चहलकदमी करते दिखे.
#pmmodi #pmmodirussiavisit #xijinping #russia #china #indian #brics2024
~PR.338~HT.95~ED.107~GR.125~