मथुरा, यूपी: कार्तिक मास में श्रद्धालु अनुष्ठान और भजनों से उत्सवी माहौल को और भी बढ़ा रहे हैं। अहोई अष्टमी के पवित्र अवसर पर 24 अक्टूबर की अर्धरात्रि 12 बजे से लाखों श्रद्धालु पुत्र रत्न की प्राप्ति के लिए राधा कुंड में स्नान करेंगे। भक्तों की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। मेले के दौरान राधाकुंड के रास्तों पर वन-वे सिस्टम लागू रहेगा। कुंड पर श्रद्धालुओं को भेजने के लिए पुलिस चौकी के समीप से भीड़ को डायवर्ट किया जाएगा। एसपी देहात त्रिगुण विसेन ने बताया, "राधा कुंड पर विश्व प्रसिद्ध मेला मनाया जाएगा। इस संबंध में पुलिस और प्रशासन द्वारा तैयारियां की गई हैं, ताकि लोग सुरक्षित रूप से यहां आ सकें, स्नान आदि कर सकें और सुरक्षित रूप से अपने गंतव्य के लिए प्रस्थान कर सकें।"