राष्ट्रीय मरु उद्यान क्षेत्र में पिछले कई वर्षों से अटके हुए भारतमाला सडक़ प्रोजेक्ट को जैसलमेर से म्याजलार और सुंदरा से म्याजलार तक करीब 136 किलोमीटर लम्बी सडक़ को बनाने के लिए राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड की तरफ से मंजूरी मिलने पर सीमाजन कल्याण समिति की टीम ने सीमा जागरण मंच के अखिल भारतीय सह संयोजक नीम्बसिंह की उपस्थिति में बुधवार को कार्यक्रम आयोजित कर खुशी जताई। उन्होंने एक दूसरे का मुंह मीठा करवाया। इस दौरान जानकारी दी गई कि भारतमाला सडक़ परियोजना के तहत जैसलमेर से म्याजलार तक स्वीकृत सडक़ को चौड़ा करने की प्रक्रिया में डीएनपी की आपत्ति की वजह से आ रही अड़चनों को दूर करने में सीमाजन कल्याण समिति ने अहम प्रयास किए हैं। समिति की तरफ से पिछले करीब चार वर्षों से किए जा रहे प्रयासों से केन्द्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने 15 अक्टूबर को राष्ट्रीय वन्य जीव बोर्ड की स्थाई समिति की बैठक में 7 वर्षों से लंबित सडक़ कार्य के लिए सिद्धांतत सहमति देते हुए एनओसी जारी करने का निर्णय लिया है।