दुनिया में जिस तरह का माहौल है, उससे लोगों को यही लग रहा है की, एक बार फिर दुनिया atomic war देखेगी, एक तरफ रूस यूक्रेन वॉर है, तो दूसरी तरफ ईरान और इजरायल conflict, ये वो देश हैं, जहां इस वक्त atomic attack के chances बढ़ते जा रहे हैं, हालांकि, ये सिर्फ एक अनुमान है, तो अब ऐसे में सोचने वाली बात ये है की, क्या इन परमाणु हथियारों की कोई उम्र होती है ? क्या ये कभी expire होते हैं ?
#atombomb #doesatombombisexpire #expirydateofatombomb