VIDEO: अगर इरफान माफी मांग भी लें, तो भी नहीं बख्शा जाएगा : स्वास्थ्य मंत्री

Patrika 2024-10-23

Views 87

चेन्नई. चेन्नई के एक यूट्यूबर इरफान ने अपनी पत्नी की डिलीवरी के दौरान ऑपरेशन थिएटर में प्रवेश कर नवजात शिशु की नाल काटने का वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया, जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया।

वीडियो वायरल होने के बाद चिकित्सा एवं परिवार कल्याण मंत्री एमए सुब्रमण्यम ने इस मामले को गंभीर बताया है और कहा कि इरफान को नाल काटने की अनुमति देने वाले जिम्मेदार डॉक्टर भी दोषी है। मंत्री ने कहा कि इरफान के माफी मांगने के बावजूद चिकित्सा कानूनों का उल्लंघन करने के लिए उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
यूट्यूबर और फूड व्लॉगर मोहम्मद इरफान ने पहले अपने अजन्मे बच्चे के जेंडर को सार्वजनिक कर विवाद खड़ा कर दिया था। उस मामले से किसी तरह उबरने के बाद इरफान ऑपरेशन थिएटर के अंदर खुद के द्वारा गर्भनाल काटने का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर फिर से विवादों में घिर गया है। यह घटना जुलाई की बताई जा रही है, जिसका वीडियो अभी वायरल हुआ है। आमजन और चिकित्सा समुदाय ने इसकी कड़ी आलोचना की है।

हालांकि, विवाद बढ़ने पर इरफान ने अपने वीडियो को प्राइवेट कर दिया, लेकिन मंत्री सुब्रमण्यन ने यह स्पष्ट कर दिया है कि कानूनी कार्रवाई जारी रहेगी।
ऑपरेशन थियेटर में कैसे मिला प्रवेश
चिकित्सा विभाग के संयुक्त निदेशक इलंगोवन ने इरफान और डॉक्टर निवेदिता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। ग्रामीण स्वास्थ्य निदेशालय ने शिकायत दर्ज कराते हुए पूछा है कि आखिरकार ऑपरेशन थियेटर जैसी संवेदनशील जगह पर कैमरों के साथ इरफान को कैसे इजाजत मिली?

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS