वक्फ बिल को लेकर संयुक्त संसदीय समिति (JPC) की बैठक में हुए बवाल पर JPC के चेयरमैन जगदंबिका पाल ने भारी नारागी जताई है...आपको बता दें कि JPC की बैठक में कल्याण बनर्जी और बीजेपी सांसद अभिजीत गंगोपाध्याय के बीच झड़प हो गई. इसमें कल्याण बनर्जी चोटिल हो गए.JPC चेयरमैन जगदंबिका पाल ने कहा कि उन्होंने स्पीकर ओम बिरला को सारी जानकारी दे दी है....उन्होंने इस घटना को शर्मनाक बताया। जगदंबिका पाल ने कहा कि बैठक में हरेक को बोलने का मौका मिलता है। उन्होंने कहा कि TMC को अपने सदस्य के व्यवहार पर विचार करना चाहिए...जगदंबिका पाल ने कहा कि डेमोक्रेसी में हिंसा की कोई जगह नहीं है.. आपको बता दें कि में वक्फ बिल को लेकर संयुक्त संसदीय समिति (JPC) की बैठक में झड़प के बाद तृणमूल कांग्रेस सांसद कल्याण बनर्जी पर एक्शन हुआ है. जेपीसी (JPC)चेयरमैन जगदंबिका पाल ने टीएमसी सांसद को अगली बैठक के लिए सस्पेंड कर दिया है. यानी जो भी अगली जेपीसी की बैठक होगी, उसमें कल्याण बनर्जी शामिल नहीं हो पाएंगे....
#WafqBillMeeting #WaqfBillMeetingClash #KalyanBanerjee #KalyanBanerjeeInjured #JPC #JPCmeeting #WaqfBoard #WaqfBoardMeeting #BJP #TMC #JPConWafqBoardBill #AbhijitGangopadhyay #Owaisi #AsaduddinOwaisi