बेंगलूरु में शनिवार को भी जमकर बारिश हुई। शहर में भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा। सप्ताहांत के बावजूद ज्यादातर लोग घरों में कैद रहे। मौसम विभाग ने भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया हुआ है। बीती रात हुई जबर्दस्त बारिश के कारण शनिवार सुबह शहर में कोहरा छाया रहा, जिससे शहर में हिल-स्टेशन जैसा एहसास हुआ। इसके बाद दिन में भी बारिश का सिलसिला जारी रहने से दिन में न्यूनतम तापमान 20.49 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया।