वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 अक्टूबर को एक दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंच रहे हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री 6000 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण कर काशी की जनता को दीपावली का गिफ्ट देंगे जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। प्रधानमंत्री वाराणसी में 6 घंटे प्रवास करेंगे इस दौरान प्रधानमंत्री दो जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे। पहली जनसभा हरहुआ में बने शंकर नेत्रालय के उद्घाटन के बाद होगी। उसके बाद प्रधानमंत्री सिगरा स्थित स्पोर्ट्स कंपलेक्स पहुंचेंगे जहां पर वे स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स समेत अन्य योजनाओं की सौगात काशी वासियों को देंगे। इसी जगह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद दूसरी बार अपने संसदीय क्षेत्र पहुंच रहे हैं। उनके दौरे को लेकर काशी में उत्साह देखने को मिल रहा है। एयरपोर्ट से सिगरा तक जहां जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम निर्धारित है वहां तक हर चौराहे को सजाया गया है। तो वहीं पूरे शहर में बैनर पोस्टर लगाया गया है उसके साथ ही प्रधानमंत्री जब वाराणसी आएंगे तब उनका जगह-जगह ढोल नगाड़ों के साथ ही पुष्प वर्षा करके स्वागत किया जाएगा।
#varanasi #pmmodivisit #pmnarendramodi #modiinvaranasi #upnews