भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रहे पहले टेस्ट के चौथे दिन फैंस की सांसे थम गई जब पंत 99 रन पर खेलते हुए आउट हो गए विलियम की गेंद पर 1 रन लेने के चक्कर में पंत ने अपना विकेट गंवा दिया इसके बाद मैदान में सन्नाटा सा पसर गया । इसी के साथ पंत ने ये अनचाहा रिकॉर्ड बनाया ।
#indvsnztest #rishabhpant #rishabhpant99 #msdhoni #rishabhpantbatting #rishabhpantnervousninties #williamorourke #rishabhpantcentury #indvsnz #indianteam #newzealandteam #ind #nz #test
~HT.178~PR.340~ED.106~GR.344~