भारत और न्यूजीलैंड के बीच इन दिनों टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है इस मैच में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रचिन ने बल्ले से कोहराम मचा दिया शतक जड़कर टीम को मजबूती तो दी ही इसके साथ ही पहली पारी में टीम को 300 से ज्यादा की बढ़त भी दिला दी ।
आज के समय में क्रिकेटर सिर्फ़ खेल जगत की हस्तियां ही नहीं हैं, वे खेल जगत में सबसे ज़्यादा कमाने वाले लोगों में से भी हैं। उनकी आय सिर्फ़ राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मैचों से मिलने वाले वेतन तक ही सीमित नहीं है, बल्कि इसमें विज्ञापनों, प्रदर्शनों और दुनिया भर में विभिन्न क्रिकेट लीगों से होने वाली इनकम भी शामिल है। आज हम टीम इंडिया के स्टार रविंद्र जडेजा और न्यूजीलैंड के धुरंधर रचिन रविंद्र की नेटवर्थ पर एक नजर डालेंगे और जानेंगे कि दोनों में से कौन है ज्यादा अमीर है?
#indvsnztest #rachinravindra #ravindrajadeja #rachinravindranetworth #ravindrajadejanetworth #indianteam #newzealandteam #indvsnztest #ind #nz #test
~HT.178~PR.340~ED.107~GR.125~