बिहार में जहरीली शराब से हुई मौतों के मामले में बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा(Vijay Sihna) ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ऐसे अपराधी RJD से जुड़े हैं। विजय सिन्हा(Vijay Sihna) ने पूछा कि आज भी शराब के अवैध धंधे में कौन लोग लगे हैं? शराब बनाने वाले लोगों को उम्मीदवार कौन लोग बनाते हैं?उन्होंने सीधा सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि RJD से शराब का कारोबार करने वाले उम्मीदवार बनते हैं... "
विजय सिन्हा (Vijay Sihna) ने कहा कि बिहार(Bihar) में पूरी तरह से शराबबंदी लागू है। शराबबंदी सबकी सहमति से लागू हुई है। इसे पूरी तरह से लागू करने के लिए सब सहयोग करें और ऐसे अपराधी को बचाने का खेल बंद करें..बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा(Vijay Sihna) ने कहा कि "सरकार मामले को पूरी गंभीरता से ले रही है। इस तरह का वातावरण बनाने वाले बख्शे नहीं जाएंगे।
#biharhoochtragedy #nitishkumar #biharliquordeath #biharliquorban #jahrilisharab #sharab
~HT.178~CO.360~ED.276~GR.344~