Jaipur Stabbing News: राजधानी जयपुर में देर रात एक धार्मिक कार्यक्रम में दो गुट आपस में भीड़ गए। इस दौरान दोनों गुटों ने आपस में चाकूओं से हमला कर दिया। इस झगड़े में 8 जने घायल हो गए।
दरअसल जयपुर शहर के करणी विहार इलाके में एक मंदिर में चल रही भजन संध्या के दौरान दो पक्षों में मामूली कहासूनी हो गई। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर चाकूओं से हमला कर दिया, बताया जा रहा है कि इस झगड़े में 8 जने घायल हो गए है जिन्हे सवाईमानसिंह अस्पताल लाया गया है।
~HT.95~