महाराष्ट्र के समाजवादी पार्टी के नेता का बयान को लेकर बीजेपी प्रवक्ता राम कदम ने कहा, "महाराष्ट्र की समाजवादी पार्टी के नेता का बयान दिखाता है कि महाविकास अघाड़ी किस तरह से चर्चा में है। गठबंधन का नाम 'महाविकास अघाड़ी' है, लेकिन इसके शासन के दौरान लोगों ने इसे 'महावसूली अघाड़ी' के रूप में देखा। समाजवादी पार्टी के नेता दावा करते हैं कि उन्होंने यूपी चुनाव में कांग्रेस की मदद की और अब वो उम्मीद करते हैं कि कांग्रेस महाराष्ट्र में उन्हें महत्व देकर एहसान वापस करेगी, लेकिन कांग्रेस ऐसा नहीं कर रही है। ये बातें चुनाव से पहले आपसी संघर्ष और आंतरिक कलह को उजागर करती हैं। इससे सवाल उठता है कि क्या आपस में लड़ने वाले ये गुट महाराष्ट्र का सही मायनों में भला कर सकते हैं?"
#Mumbai #BJP #RamKadam #MahavikasAghadi #SamajwadiParty #Maharashtra #SamajwadiParty