DA Hike : सरकारी कर्मचारियों को भारतीय जनता पार्टी की सरकार (BJP Government) ने दिवाली का उपहार दिया है। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने 16 अक्टूबर को रायपुर में कैबिनेट की बैठक (Cabinet Meeting) के पहले डीए बढ़ाने का ऐलान किया। सीएम साय ने कहा कि प्रदेश के शासकीय कर्मचारियों के हित में दीपावली (Diwali) के पूर्व बड़ा निर्णय लेते हुए हमने उनके महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) को 46 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत किए जाने का निर्णय लिया है। हम सबको साथ लेकर सबका विकास करने की अपनी नीति पर अटल हैं। हमारे कर्मचारी परिवार को हार्दिक बधाई एवं अशेष शुभकामनाएं।