चेन्नई. बंगाल की खाड़ी में बने दबाव के कारण डेल्टा तूफान से चेन्नई एवं उनके आस-पास के क्षेत्रों में पिछले 36 घंटों से भी ज्यादा समय से कम- ज्यादा मूसलाधार बारिश हुई है। बारिश के कारण शहर का साहूकारपेट इलाका भी प्रभावित हुआ। कोंडितोप, खेतेश्वर भवन, अमन काॅयल स्ट्रीट, तिरुपल्ली स्ट्रीट, सेवन वेल्स इत्यादि अनेकों रास्ते जल मग्न होने से राहगीरों के साथ वाहन चालकों को भी चलने में कठिनाई हो रही हैं।