केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 'किसान कल्याण: रबी एमएसपी 2025-26' पर कैबिनेट ब्रीफिंग को संबोधित किया। उन्होंने बताया, "मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में पहले 100 दिन के अंदर ही किसानों के लिए बड़े-बड़े फैसले लिए गए हैं। इन सब फैसलों के पीछे की सोच है कि किसानों का रिस्क कम हो, आय बढ़े, क्वालिटी बढ़े। रबी फसलों के लिए मार्केटिंग सीजन 2025-26 के लिए एमएसपी अप्रूव हुआ है। खरीफ की तरह ही रबी फसलों की एमएसपी में भी जबरदस्त बढ़ोतरी की गई है...।"
#Farmers #RabiCrops #MSP #FarmerNews #ModiGovernment #AshwiniVaishnav