उत्तराखंड: चारधाम यात्रा के लिए श्रद्धालुों के आंकड़े फिर से बढ़ रहे हैं। इस यात्रा की जानकारी देते हुए बीकेटीसी के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि बरसात के मौसम में श्रद्धालुओं की संख्या काफी कम हो जाती है। इस साल वर्षा भी काफी ज्यादा हुई जिस वजह से सुरक्षा को देखते हुए सरकार ने सभी मार्गों को बंद कर दिया था। लेकिन अब सभी मार्गों को वापिस से ठीक करके सीएम धामी के नेतृत्व में फिर से शुरू किया गया है। जैसे ही मानसून का असर कम हुआ है वैसे ही श्रद्धालुओं की संख्या फिर से बढ़ गई है।
#chardham #chardhamyatra #kedarnath #uttarakhand #cmdhami #badrinath #devotee #mahadev #ians