Omar Abdullah Oath Ceremony: जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में 10 सालों बाद विधानसभा चुनाव हुए जिसमें लोगों का उत्साह साफ देखने को मिला। लोगों जम्मू कश्मीर की आवाम ने नेशनल कांफ्रेस (National Conference) की सरकार बनाई। जिसको लेकर वहां की जनता ने खुशी जताई। तो वहीं इतने दिनों से सभी को इंतजार है कि उमर अब्दुल्ला (CM Omar Abdullah) कब शपथ लेंगे और उनके शपथ ग्राहण समारोह में कौन-कौन शामिल होगा तो इस बारे में क्या कहा नेशनल कांफ्रेस के चीफ फारूक अब्दुल्ला ने सुनिए
#Omarabullahoathceremony #CMOmarabdullah #Farooqabdullah #Jammukashmir #Maharashtra