Bengaluru Chennai Rain: देश में मौसम (weather) अब तेजी से बदल रहा है तो वहीं दो राज्यों ऐसे में जहां मूसलाधार बारिश (heavy rain) ने कहर मचा रखा है। चेन्नई में इन दिनों भारी बारिश हो रही है, जिसके कारण सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त है. मूसलाधार बारिश को देखते हुए तमिलनाडु (Tamilnadu heavy rain) के सीएम एमके स्टालिन ने तीन जिलों में स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी घोषित की है। तो वहीं बेंगलुरु (Bengaluru heavy rain) में भी जमकर बारिश हो रही है।झमाझम बारिश की वजह से शहर की प्रमुख सड़कें पानी से लबालब हो गईं।
#Weatherupdate #Chennairain #Bengalururain #IMD #Rainingweather #Raining #Mumbairaining #UPRaining