Election Commission on EVM: चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनावों का ऐलान कर दिया है। मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) राजीव कुमार (Rajiv Kumar) ने दोनों राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान करते हुए कई सवालों के जवाब दिए हैं। खासतौर से ईवीएम को लेकर। क्योंकि कई बारईवीएम पर उठाए जाने वाले सवालों को उन्होंने खारिज किया। तो वहीं उन्होंने यह भी कहा गया कि पेजर फट सकता है तो ईवीएम (Rajiv kumar on EVM Hack) क्यों नहीं हैक हो सकता है। मुख्य चुनाव आयुक्त ने दोनों में अंतर क्या बताया सुनिए
#JharkhandElection2024 #Electioncommission #RajivKumar #JharkhandElectionDate2024 #ElectionCommission #BJP #Congress #JharkhandNews
~HT.178~PR.85~ED.106~GR.125~